अगर आप अभी अभी ब्लॉगिंग के बारे मे जाने है तो आपको मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा की क्या अभी भी ब्लॉगिंग मे काम कर सकते है? या क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है?

नया ऑडियंस को अट्रैक्ट करना।

इसका फायदा ये होता है की जब नए लोग आपके वेबसाईट तक आते है तो उनको आपके ब्रांड के बारे मे पता चलता है और वो आपके ब्रांड के बारे मे जानते है और अगर आपका वेबसाईट सही से कस्टमाइज़ रहता है तो वो आपका कन्वर्शन जरूर बनता है।

SEO मे मदद करता है।

जब आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगा और लोग आपके ब्लॉग मे रुकने लगेंगे तो सर्च इंजन को लगेगा की आपके वेबसाईट मे जरूर कुछ बात है इसलिए लोग ज्यादा देर तक रुकते है। और इसके वजह से आपका बिजनस वेबसाईट को रैंक करेगा।

अपना वेबसाईट का अथॉरिटी बढ़ाना।

जब आपके ब्लॉग वेबसाईट मे ऑर्गैनिक ट्राफिक आएगा और वो आपके ब्लॉग मे देर तक रुकेगा तो वहाँ से आपका ब्लॉग का एक अथॉरिटी तैयार होता है जो की आपको ट्राफिक आने मे दिखेगा।

कंटेन्ट मार्केटिंग करने के लिए आप जानेंगे।

इसका मतलब ये है की जब आप ब्लॉगिंग सही करने लगेंगे तो आपको लिखते लिखते Idea हो जाएगा की किस कीवर्ड पर कैसे लिखेंगे की लोग आपके ब्लॉग तरफ अट्रैक्ट होंगे और आपका कन्वर्शन बनेगा।

भारत में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?

जानने के लिए स्वाइप करे।