यूपीआई पिन क्या होता है और इसे कैसे बनाए? » UPI Pin Kya Hota Hai?

यूपीआई पिन क्या होता है?

UPI Pin Kya Hota Hai? ( What Is UPI Pin In Hindi? ) – यूपीआई पिन एक कोड है जो चार डिजिट्स से बना होता है और जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (यूपीआई ) के ज़रिये किये जाने वाले ट्रांसक्शन्स को ऑथेंटिकेट करने के लिए यूज किया जाता है. ये डिजिटल पेमेंट्स को वेरीफाई करने के लिए एक सुरक्षित तरीका है जो फिजिकल या पेपर ट्रांसक्शन्स की जरुरत को ख़तम करता है।

यूपीआई के सारे ट्रांसक्शन्स के लिए यूपीआई पिन की ज़रुरत होती है और ये सिर्फ कस्टमर को ही पता होता है. कस्टमर्स अपने यूपीआई पिन का उपयोग करके कुछ ही क्लिक से ट्रांसक्शन्स को तुरंत और सुरक्षित तरीके से कम्पलीट कर सकते है।

Disclaimer – ईस पोस्ट मे जो इनफार्मेशन दिया गया है वो सिर्फ गाइड करने के लिए है और यूजर को इनफार्मेशन अपने बैंक या फिर यूपीआई प्रवाइडर के साथ शेयर करके वेरफाइ जरूर करे।

यूपीआई पिन क्या होता है? ( UPI Pin Kya Hota Hai? )

यूपीआई पिन एक ऐसा कोड है जो 4 या 6 डिजिट्स का होता है और जो यूपीआई ट्रांसक्शन्स को ऑथेंटिकेट और Authorize करने के लिए ज़रूरी होता है। हर यूजर का एक अलग यूपीआई पिन होता है जो यूपीआई सर्विसेज के रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में सेट किया जाता है।

ये पिन पेमेंट्स, फण्ड ट्रांसफर्स और बिल पेमेंट्स जैसे सभी यूपीआई ट्रांसक्शन्स के लिए उपयोग होता है. यूपीआई पिन एक बहुत इम्पोर्टेन्ट सिक्योरिटी फीचर है जो ट्रांसक्शन्स को सेफ रखने के लिए उपयोग होता है। ये Unauthorized एक्सेस को प्रिवेंट करता है और आपके यूपीआई अकाउंट को सिक्योर रखता है.

यूपीआई पिन सिर्फ यूपीआई ट्रांसक्शन्स को ऑथेंटिकेट करता है और आपके बैंक अकाउंट या किसी और पर्सनल इनफार्मेशन तक पहुँचने का कोई एक्सेस नहीं देता.

यूपीआई पिन कैसे सेट करे? ( UPI Pin Kaise Set Kare? )

यूपीआई पिन सेट करने के लिए आपको अपना बैंक अकाउंट यूपीआई एप्प से लिंक करना पड़ेगा और एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) बनाना होगा. इसके बाद आप यूपीआई पिन सेट कर सकते है-

  • इसके लिए यूपीआई एप्प को ओपन करें और सेटिंग्स मेनू से “सेट यूपीआई पिन” ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • आपको अपने डेबिट कार्ड के डिटेल्स एंटर करना होगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया वोटीपी प्रोवाइड करना होगा.
  • इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आप अपना यूपीआई पिन क्रिएट कर सकते है।

यूपीआई पिन को कॉन्फिडेंटिअल रखना बहुत ज़रूरी है और इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आपको लगता है की किसी ने आपके यूपीआई अकाउंट या यूपीआई पिन को Unauthorized एक्सेस कर लिया है तो आपको तुरंत अपना यूपीआई पिन चेंज करना चाहिए और इस इंसिडेंट को अपने बैंक या यूपीआई सर्विस प्रोवाइडर को रिपोर्ट करना चाहिए।

UPI Pin Kaise Change Kare? ( How To Change UPI Pin? )

अपने यूपीआई पिन को बदलने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें: –

  • अपने UPI Enabled App (जैसे गूगल पे, फोनपे, या पेटीएम) को खोलें।
  • “UPI” या “UPI Payments” सेक्शन में जाए।
  • “यूपीआई पिन रीसेट करें” या “यूपीआई पिन बदलें” Option खोजें।
  • आपको अपना मौजूदा यूपीआई पिन डालने के लिए वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट मिल सकती है।
  • नया यूपीआई पिन एंटर करें जो आप सेट करना चाहते हैं।
  • नए यूपीआई पिन को दोबारा एंटर करके कन्फर्म करें।
  • अब आपका यूपीआई पिन बदल जाएगा।

ध्यान रखे की Exact स्टेप्स आपके स्पेसिफिक UPI App पर Depend करते हैं. अगर आपको UPI PIn चेंज करने का ऑप्शन ढूंढने में मुश्किल हो रही है तो App की हेल्प डॉक्यूमेंटेशन रेफर करें या कस्टमर सपोर्ट से कांटेक्ट करें.

UPI Pin Kaise Reset Kare? ( How To Reset UPI PIN In Hindi? )

  • अपने फोन पर UPI-enabled app (जैसे गूगल पे, फोनपे, या पेटीएम) को खोले।
  • “UPI” या “UPI Payments” सेक्शन में जाए।
  • “Forget UPI Pin ” या “UPI Pin Reset ” Option खोजें।
  • Verification के लिए कुछ व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के लिए आपको Request मिल सकता है।
  • जानकारी Verify करने के बाद, आपको एक नया यूपीआई पिन दर्ज करने के लिए तुरंत ऑप्शन दिया जाएगा।
  • एक नया यूपीआई पिन एंटर करें जो आप सेट करना चाहते हैं।
  • नए यूपीआई पिन को दोबारा एंटर करके कन्फर्म करें।
  • अब आपका यूपीआई पिन सफलतापूर्वक रीसेट हो जाएगा।

एटीएम पिन और यूपीआई पिन में क्या अंतर है? ( Difference Between ATM PIN And UPI PIN? )

यूपीआई पिन और एटीएम पिन दोनों एक तरह के कोड्स है जो बैंक ट्रांसक्शन्स को Authorize और ऑथेंटिकेट करने के लिए उपयोग किये जाते है-

यूपीआई पिन

यूपीआई पिन एक 4-6 डिजिट का यूनिक कोड है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (यूपीआई ) के ज़रिये किये जाने वाले ट्रांसक्शन्स को ऑथराइज़ करने के लिए उपयोग किया जाता है. यूपीआई एक इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ( NPCI ) ने डेवेलोप किया है और जो यूजर को अपने बैंक एकाउंट्स से फ़ास्ट सिक्योर और कनविनिएंट पेमेंट्स करने की सुविधा देता है। यूपीआई पिन डालकर यूजर अपने बैंक एकाउंट्स से पैसे भेजने या लेन कर सकते है.

एटीएम पिन

एटीएम पिन भी एक 4-6 डिजिट का कोड है जो ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) में ट्रांसक्शन्स को ऑथराइज़ और ऑथेंटिकेट करने के लिए उपयोग किया जाता है. एटीएम पिन का उपयोग इसलिए किया जाता है की बैंक अकाउंट के राइटफूल ओनर के अलावा कोई भी पैसे नहीं निकल सकता।

एटीएम पिन डालकर यूजर अपने बैंक एकाउंट्स से पैसे एटीएम से निकल सकते है.यूपीआई पिन और एटीएम पिन के बीच का मेन अंतर उनके उपयोग में है. यूपीआई पिन Primarily Online Payments और ट्रांसक्शन्स के लिए उपयोग किया जाता है जबकि एटीएम पिन मैनली एटीएम से पैसे निकलने के लिए उपयोग किया जाता है।

यूपीआई पिन, यूपीआई ट्रांसक्शन्स ऑथराइज़ और ऑथेंटिकेट करने के लिए उपयोग किया जाता है जबकि एटीएम पिन एटीएम में ट्रांसक्शन्स ऑथराइज़ और ऑथेंटिकेट करने के लिए उपयोग किया जाता है।

ये भी पढे –

Side Business Ideas In Hindi

Apple Mac Mini M2 Features & Benefits In Hindi

Conclusions

आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की यूपीआई पिन क्या होता है? ( UPI Pin Kya Hota Hai? ) और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

One thought on “यूपीआई पिन क्या होता है और इसे कैसे बनाए? » UPI Pin Kya Hota Hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *