ब्लॉग्गिंग आज कल एक बहुत पॉपुलर तरीका है जिससे लोग अपने ऑडियंस से जुड़े रह सकते है और अपनी विचार प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को शेयर कर सकते है. टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया के बढ़ते प्रयोग के साथ अब ऑनलाइन कंटेंट क्रिएट और शेयर करने के लिए कई तरीके है जिसमे से एक पॉपुलर तरीका ब्लॉग्गिंग है।
ब्लॉग्गिंग के लिए कई तरह के टाइप्स और स्टाइल्स है. हर टाइप का ब्लॉग अपने अपने फोकस, टोन और ऑडियंस को टारगेट करता है. इस ब्लॉग पोस्ट में हम कुछ कॉमन टाइप्स ऑफ़ ब्लोग्स के बारे में जानेंगे. तो चलिए बिना समय गवाये जानते है की Blog Kitne Prakar Ke Hote Hai? ( What Are Types Of Blog In Hindi? )
ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? ( Types of Blog in Hindi )
पर्सनल ब्लोग्स
ये वह ब्लोग्स होते हैं जो लोग खुद के पर्सनल एक्सपेरिएंस अपिन्यन और थॉट्स शेयर करने के लिए बनाते हैं. इन ब्लोग्स में अक्सर इनफॉर्मल लैंग्वेज उपयोग होती है और किसी भी टॉपिक पे लिखा जा सकता है जैसे डेली लाइफ हाबी और इन्टरिस्ट।
बिज़नेस ब्लोग्स
बिजनस ब्लोग्स Companies और Organisations द्वारा बनाये जाते हैं जिन्हे अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करना होता है इंडस्ट्री न्यूज़ और इनसाइट्स शेयर करना होता है और कस्टमर्स से एन्गैज्मन्ट बनाना होता है. इन ब्लोग्स में अक्सर प्रोफेशनल टोन होता है और वैल्यू प्रोवाइड करने पे फोकस होता है।
Niche Blogs
Niche Blog किसी स्पेसिफिक टॉपिक या इंडस्ट्री जैसे कुकिंग, फैशन, ट्रेवल या टेक्नोलॉजी पे फोकस करते हैं. इन ब्लोग्स के रीडर्स हमेशा स्पेसिफिक टॉपिक के एक्सपर्ट्स होते हैं।
न्यूज़ ब्लॉग्स
न्यूज ब्लॉग्स, ब्रेकिंग न्यूज़ और इवेंट्स कवर करते हैं और रीडर्स को नया नया इनफार्मेशन और एनालिसिस प्रोवाइड करते हैं. इन ब्लोग्स को जर्नलिस्ट्स या न्यूज़ Organisation बनाते हैं और एक्यूरेट इनफार्मेशन प्रोवाइड करना इनका प्राइमरी गोल होता है।
एजुकेशनल ब्लॉग
एजुकेसनल ब्लोग्स एडुकेटर्स और एक्सपर्ट्स द्वारा बनाये जाते हैं जिन्हे किसी पर्टिकुलर फील्ड के नॉलेज और इनसाइट्स शेयर करने के लिए बनाया जाता है. इन ब्लोग्स का प्राइमरी गोल वैल्यू प्रोवाइड करना होता है जिससे रीडर्स अपने डेली के ज़िंदगी में अप्लाई कर सके।
एंटरटेनमेंट ब्लॉग
एंटरटेनमेंट ब्लोग्स हमेशा मूवीज, म्यूजिक, टीवी और एंटरटेनमेंट के लेटेस्ट ट्रेंड्स और न्यूज़ पे फोकस करते हैं. इन ब्लोग्स के सबसे पहले काम पैशनेट क्रिएट करना होता हैं जिनके इन्टरिस्ट undefined कल्चर के साथ जुड़े होते हैं।
गेस्ट ब्लोग्स
गेस्ट ब्लोग्स, गेस्ट ऑथर्स द्वारा लिखे जाते हैं जो पर्टिकुलर टॉपिक पे यूनिक इनसाइट्स और पर्सपेक्टिव्स प्रोवाइड करते हैं. इन ब्लोग्स को बिजनस और organisation क्रिएट करते हैं अपने ऑडियंस को एडिशनल वैल्यू प्रोवाइड करने के लिए और थॉट लीडर्स बनने के लिए।
एफिलिएट ब्लोगस
अफिलीएट ब्लोग्स के गोल होता है प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को प्रमोट करना और यूनिक एफिलिएट लिंक्स के द्वारा कमिशन अर्न करना. इन ब्लोग्स में हमेशा स्पेसिफिक निस या इंडस्ट्री पे फोकस होता है और ब्लॉगर कमीशंसअर्न करता है जब कोई उनके एफिलिएट लिंक्स के द्वारा कोई समान का खरीद करता है।
वीडियो ब्लॉग
विडिओ ब्लॉग या व्लॉगस वीडियो कंटेंट के द्वारा क्रिएट किये जाते हैं लेकिन ये रिटेन कंटेंट के फोरम मे नहीं होता है बल्कि ये विडिओ के फोरम मे होता है। व्लॉगस किसी भी टॉपिक पे हो सकते हैं जैसे डेली लाइफ, एंटरटेनमेंट, टुटोरिअल्स और एजुकेशनल कंटेंट।
ये भी पढे –
Main Logo Ka Blog Kahan Padh Sakta Hun?
Difference Between Blog And Vlog In Hindi
लास्ट वर्ड –
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की ब्लॉग कितने प्रकार के होते है? ( Types of Blog in Hindi ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।