सोशल मीडिया क्यों बनाया गया? ( Social Media Kyon Banaya Gaya? )

सोशल मीडिया क्यों बनाया गया?

सोशल मीडिया अभी के समय मे ज़िंदगी का एक सबसे बड़ा हिस्सा बन गया है और इसका उपयोग इस कदर बढ़ गया है की छोटे छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया का उपयोग कर रहे है। 

लेलीन वो नहीं जानते है की सोशल मीडिया क्यों बनाया गया? ( Social Media Kyon Banaya Gaya? ) तो आज के इस ब्लॉग मे हम इस टॉपिक को कवर करने वाले है जिससे की आपको सोशल मीडिया का बनाने का महत्व मालूम चल सकेगा। 

सोशल मीडिया क्यों बनाया गया? ( Social Media Kyon Banaya Gaya? )

सोशल मीडिया का उपयोग निम्नलिखीत चीजों के लिए बनाया गया है –

  • बिजनस के लिए। 

अभी के समय मे जितना भी बिजनस है वो सोशल मीडिया पर जरूर ऐक्टिव रहता है क्योंकि वो जनता है की हमको ज्यादा लोग इसी जगह से मिलेंगे जो हमारा कन्वर्शन होंगे और हमारा बिजनस का ग्रोथ होगा। 

सोशल मीडिया पर हर वो लोग मिल जाएंगे जो किसी बिजनस मे इन्टरिस्ट रख रहे होते है और दूसरा बिजनस को प्रमोट करने मे उनको टारगेट ऑडियंस भी सोशल मीडिया के माध्यम से ही मिलता है। 

बिजनस के लिए दूसरा फायदा ये हो जाता है की उनको कम से कम पैसे मे ज्यादा से ज्यादा और टारगेट ऑडियंस मिल जाते है जिससे की उनका बिजनस ग्रोथ करने मे आसानी होता है और वो अपना बिजनस को सोशल मीडिया पर इसीलिए लाते है। 

  • अपना विचार शेयर करने के लिए। 

सोशल मीडिया पर लोग ज्यादातर इसलिए ऐक्टिव रहते है ताकि वो अपना थॉट लोगों तक शेयर कर सकते है साथ मे फोटो शेयर कर सके और लोगों से ऐड हो सके जिसको वो नहीं भी जानते है। 

दूसरा फायदा ये होता है की सोशल मीडिया पर एक देश से दूसरे देश के लोगों से भी आसानी से बात कर सकते है और उनको एक अच्छा दोस्त जैसा ट्रीट कर सकते है। 

  • सोशल मीडिया को बिना पैसे दिए उपयोग कर सकते है। 

सोशल मीडिया का दूसरा फायदा ये है की सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं होता है और आप एक जगह से दूसरे जगह तक आसानी से बात कर सकते है और अभी के समय मे विडिओ कॉलिंग भी आसानी से कर सकते है। 

सोशल मीडिया प्रचलित होने का एक मुख्य कारण ये भी है की पहले के समय मे एक मेसग भेजने मे 1 से 2 रूपट कटता था लेकीन वही अगर आप सोशल मीडिया का उपयोग करते तो आप कितना भी मैसेज भेजते तो उसमे किसी तरह का कोई दिक्कट नहीं होता था और ऊपर से फोटो ये सब भी शेयर कर सकते थे उसमे। 

  • सोशल मीडिया मे लोग एक दूसरे को इनरैक्ट कर सकते है। 

इसका मतलब है की अगर आप कोई पोस्ट करते है तो लोग उसमे कमेन्ट कर सकते है और उस पोस्ट को लाइक शेयर कर सकते है जिससे की आपको मालूम चल सकेगा की लोगों को आपका पोस्ट पसंद आया या नहीं आया। 

और ऐसे मे होता ये है की आपका रीलैशन्शिप बढ़िया रहता है क्योंकि एक दूसरे के स्वभाव और सोच मिलने लगेगा तो दोस्ती पक्की हो ही जाता है। इसलिए भी लोग सोशल मीडिया का उपयोग करते है। 

  • सोशल मीडिया को आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते है। 

इसका मतलब ये है की सोशल मीडिया को आप दुनिया के कोई भी कोना से एक्सेस कर सकते है और आसानी अपना विचार को दुनिया तक पहुचा सकते है और लोगों को उससे ज्ञान मिलेगा। 

सोशल मीडिया अभी के समय मे सभी प्लेटफॉर्म पर काम करता है जैसे की मोबाईल, लैपटॉप, कंप्युटर या टैबलेट हर चीज पर आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते है। 

  • सोशल मीडिया इन्फॉर्मटिव भी है। 

सोशल मीडिया पर लोग अपना ज्ञान शेयर करते है जिसमे उनको Experiance होता है उसके अकॉर्डिंग वो अपना विचार शेयर  करते है तो ऐसे मे सोशल मीडिया पर वो एक ज्ञान ही शेयर करते है और अगर आप उस चीज को पढ़ते है तो वो आपके लिए इन्फॉर्मटिव हो सकता है। 

इसलिए सोशल मीडिया इन्फॉर्मटिव होता है और लोगों के ज्ञान आप अपना बना सकते है चाहे वो किसी भी फील्ड के हो, बस आपको लोगों को फॉलो करना है या फिर पेज या ग्रुप को लाइक और जुड़ जाना है। 

ये भी पढे –

सोशल मीडिया से आप क्या समझते हैं?

सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे करें?

सोशल मीडिया के लाभ और हानि क्या है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की सोशल मीडिया क्यों बनाया गया? ( Social Media Kyon Banaya Gaya? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *