सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं? ( Social Media Kitne Prakar Ke Hote Hain? )

Social Media Kitne Prakar Ke Hote Hain?

अभी के समय मे सोशल मीडिया हर जगह उपयोग मे आता है और लोग सबसे ज्यादा इंटरनेट पर सोशल मीडिया का ही उपयोग करते है जिससे की उनका टाइम पास होता है या फिर बहुत सारे लोग कुछ जानने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग करते है। 

तो आज हम इस ब्लॉग मे सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं? ( Social Media Kitne Prakar Ke Hote Hain? ) के बारे मे जानेंगे जिससे की आप सोशल मीडिया के बारे मे जान सके।

सोशल मीडिया कितने प्रकार के होते हैं? ( Social Media Kitne Prakar Ke Hote Hain? )

सोशल मीडिया के अगर आप टाइप बस यही सोचते है की फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सप्प ही है तो आप बहुत कम ही टाइप के सोशल मीडिया के बारे मे जानते है। 

तो सोशल मीडिया निम्नलिखित टाइप के होते है –

  • सोशल नेटवर्किंग साइट 

ये उस टाइप का सोशल मीडिया है जिसमे आप महिरत हंसिल किए हुए है 😂😂😂😂, मतलब की इस टाइप के सोशल मीडिया मे फेसबूक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और व्हाट्सप्प जैसे बड़े दिग्गज कलाकार आते है 😂😂😂😂। 

इस टाइप के सोशल मीडिया मे लोग अपना सोच, ज्ञान, इमेज और विडिओ इत्यादि पोस्ट करते है जो की दुनिया भर के लोगों तक आसानी से पहुच जाता है। और ये टेक्स्ट के फोरम मे हो सकता है और इमेज और विडिओ के फोरम मे भी हो सकता है। 

ये सोशल मीडिया सबसे बढ़िया कार्य करता है की आप एक दूसरे से जुड़े रहते है और ऊपर से एक देश से दूसरे देश तक आप आसानी से बात कर सकते है वो भी बिना एक रुपया खर्च किए और उपर से विडिओ कौल के माध्यम से, इसलिए इस टाइप का सोशल मीडिया का लोग उपयोग करते है। और बहुत सारे छोटे छोटे लड़के लड़किया चैट करने के लिए भी करते है। 😂😂😂😂

  • माइक्रोब्लॉगिंग साइट्स 

ये सोशल मीडिया का उपयोग बहुत कम लोग करते है जैसे की Tumblr और Medium, ये दोनों मे लोग अपना अपना कहानी, थॉट या Experience शेयर करते है। और दूसरा फायदा ये है की इसमे शॉर्ट मे आर्टिकल लिख सकते है और साथ मे पूरी तरह के रिसर्च करके भी आर्टिकल लिख सकते है। 

और इसमे यूजर लोगों को फॉलो करता है जो उसके इन्टरिस्ट और केटेगरी से रिलेटेड हो, और उसका अगर सोच उसको पसंद आता है तो वो लोगों को भी शेयर कर सकता है। 

इसलिए अगर आप भी बड़े आशिक मिजाजी है और अपना लव स्टोरी शेयर करना चाहते है तो शेयर कर सकते है। 😂😂😂😂, और नहीं तो फिर आप अपना Experiance ही शेयर कर दीजिए, आजकल के लोगों पर उपकार हो जाएगा। 

  • अनलाइन डिस्कशन फोरम 

अब ये और थोड़ा अलग तरह का सोशल मीडिया है जिसमे लोग अपना सवाल को पूछते है और दूसरा उसका ऐन्सर देता है, बिल्कुल उसी तरह जैसे एक बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड एक दूसरे से सवाल करते है। 😂😂😂😂

मतलब की आप अपना सवाल को सोशल मीडिया साइट जैसे की – Quora और Reddit पर शेयर करिए और जिसको उस सवाल का जवाब मलूमम होगा वो आपको उस सवाल का जवाब दे देगा। 

इसलिए इसको Online डिस्कशन फोरम बोल जाता है ताकि लोग एक दूसरे से हर एक टॉपिक पर डिस्कस कर सके और अपना ज्ञान को बढ़ा सके। बिल्कुल उसी तरह जैसे गाँव मे कुँवा पर बैठे लोग एक दूसरे के सवाल का जवाब देते है या फिर ज्ञान शेयर करतए है। 😂😂😂😂

  •  विडिओ शेरिंग साइट्स 

टेक्स्ट के तो बात छोड़िए अब विडिओ के माध्यम से लोग आसानी से अपना ज्ञान को शेयर कर रहे है, जैसे की YouTube जैसे बड़े प्लेटफॉर्म मे लोग विडिओ के फोरम मे अपना ज्ञान को लोगों को शेयर करते है। 

वो अलग बात है की हमारा 1.5 जीबी का नेट बस विडिओ देखने मे खत्म हो जाता है 😂😂😂😂

बहुत सारे ऐसे टॉपिक होते है जिसको समझने के लिए लाइव दिखलाना पड़ता है और ऐसे मे अगर आपको टेक्स्ट के माध्यम से बताया जाए तो समझ मे बहुत कम आएगा, इसलिए विडिओ के माध्यम से लोग आसानी से समझ पाते है। 

  • फोटो शेरिंग साइट्स 

इस तरह के सोशल मीडिया साइट्स मे लोग इमेज शेयर करते है जो की लोगों के काम के लिए होता है और ऊपर से इन्फॉर्मटिव भी होता है, ऐसा सोशल मीडिया का नाम है Pinterest। 

अब ऐसा नहीं करना की अपना अपना गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड का फोटो को अपलोड कर देना जिससे की उसके बाप या भाई आकर आपको तोड़ दे। 😂😂😂😂

इसमे लोग अपना बिजनस से रिलेटेड भी फोटो करते है जिससे की उनका कन्वर्शन हो जाता है और उनका बिजनस दौड़ने लगता है। इसलिए इसका भी उपयोग कर सकते है आपलोग। 

  • सोशल बुकमार्किंग साइट्स 

इस तरह के सोशल मीडिया साइट्स मे लोग अपना favourite वेबसाईट, आर्टिकल या कंटेन्ट का लिंक शेयर करते है और जो लोग उस केटेगरी से रिलेटेड होते है वो उस कंटेन्ट या लिंक पर क्लिक करके पढ़ते है। 

और अगर आप बिजनस वाले हो तो आप इसमे अपना लिंक शेयर कर सकते है या फिर अपना प्रोडक्ट के बारे मे कंटेन्ट को शेयर कर सकते है जिससे की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके बिजनस के लिए कन्वर्ट हो। 

  • सोशल न्यूज साइट्स 

सोशल न्यूज साइट्स मे लोग नया स्टोरी या कंटेन्ट को शेयर कर सकते है जैसे की Reddit या Quora जैसे प्लेटफॉर्म पर लोग नया नया टॉपिक शेयर करते है और लोग उनके आर्टिकल को पढ़ते है और वहाँ से ज्ञान लेते है। 

ये भी पढे –

सोशल मीडिया का सही उपयोग कैसे करें?

सोशल मीडिया क्यों बनाया गया?

सोशल मीडिया के लाभ और हानि क्या है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Types Of Social Media In Hindi ( Social Media Kitne Prakar Ke Hote Hain? ) से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *