नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? | Network Marketing Kya Hai?

Network Marketing Kya Hai?

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? ( Network Marketing Kya Hai? ) क्योंकि आज के समय मे बहुत लोग नेटवर्किंग मार्केटिंग कर रहे है और लोगों को उसके बारे मे जानना जरूरी है जिससे की आपको ये मार्केटिंग करना चाहिए या नहीं करना चाहिए ।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? ( Network Marketing Kya Hai? )

नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रकार का बिजनस है जिसको मल्टी लेवल मार्केटिंग भी कहते है, का उपयोग करके आप किसी कंपनी के सर्विस या प्रोडक्ट बेचकर पैसा कमा सकते है। इसमे हर लोग काम कर सकते है और अगर आप या आपके मेम्बर किसी प्रकार का कोई सेल करते है तो उसके बदले मे भी आपको कमिशन मिलता है। 

इस तरह हर एक लोग एक दूसरे के लिए काम करते है जिससे की उनका सेल ज्यादा हो और वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके। नेटवर्क मार्केटिंग, ट्रडिशनल मार्केटिंग से एकदम अलग है क्योंकि ये Relationship पर Depend करता है न की सिर्फ सेल पर। आप सिर्फ प्रोडक्ट ही सेल नहीं कर रहे है बल्कि आप Relationship बना रहे है अपने कस्टमर से और साथ मे मेम्बर से। 

नेटवर्क मार्केटिंग करने के लिए आपको सबसे पहले थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना पड़ता है जिससे की आप उस कंपनी मे Enroll हो सके और उसके बाद जरूरी पड़ता है आपका नेटवर्क ज्यादा होना जरूरी है जिससे की आप लोगों को अपने अंदर ऐड कर सके। 

और ऐसे मे आप जल्दी से आगे जा सकते है और आपके अंदर रहने वाले लोग जितना मेम्बर ऐड करेंगे उससे आपका कमिशन मिलता रहेगा और इस कदर आप पैसा कमाते है लेकीन ये थोड़ा मुश्किल है क्योंकि अभी सभी लोग चलाक हो गए है और ये सब मे वो ऐड होना पसंद नहीं करते है। 

आपको बिल्कुल उसी तरह काम करना है जैसे की सलमान भाई ने कहा था की आप 3 लोगों के मदद करना और उन लोगों को बोलना की आगे तीन की मदद करे। 😂😂😂

नेटवर्क मार्केटिंग में काम क्या करना पड़ता है? ( Network Marketing Me Kya Kaam Karna Padta Hai? )

जैसा की हम सब जानते है की नेटवर्क मार्केटिंग एक प्रकार का प्रोसेस है जिसमे लोगों के बीच आप प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करते है। और ये लोग आपके फ्रेंड, फॅमिली या रिस्तेदार हो सकते है जिसके बीच मे आप प्रोडक्ट को सेल करते है। 

नेटवर्क मार्केटिंग मे आप कस्टमर खोजने, उनको समझाने के लिए जिससे की वो आपका प्रोडक्ट खरीद सके, और सेल को मैनेज कर सके, के लिए रीस्पान्सबल होते है। और जितना ज्यादा मेम्बर आप जोड़ सकते है उतना आपके लिए अच्छा होगा क्योंकि उससे आपका कमिशन मिलते रहेगा और जो मेम्बर होंगे उनको भी बोलिएगा की वो भी आगे लोगों को जोड़े जिससे की उनका भी कुछ पैसा बने और आपका भी बन सके। 

नेटवर्क मार्केटिंग मे पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले नेटवर्क बनाना जरूरी होता है जिसका मतलब है कि वैसे लोगों को खोजना जो कि इस चीज में इंटरेस्टेड हो जिससे कि आपका काम आसान हो जाए उनको सही से समझाना। 

और ऐसा करने के लिए आप नेटवर्क मार्केटिंग का इवेंट और सोशल मीडिया का उपयोग करके आसानी से समझ सकते हैं कि आपको क्या चीज करने से कैसे नेटवर्क बनता है और जो भी कंपनी आप ज्वाइन कीजिएगा तो उसमें सबसे पहले ट्रेनिंग दिया  जाता है। 

आपको बस सही जगह और सही समय पर सही लोगों के बीच अपना प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट करना है जिससे कि सामने वाला आपका प्रोडक्ट या सर्विस लेने में आगे आए और वह उस कंपनी का मेंबर बनने के लिए तैयार हो जाए,  बस उसके बाद आप आसानी से लोगों को अपने अंदर जोड़ सकते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग का सबसे बड़ा चीज यही होता है कि लोगों को अपने अंदर जोड़ना और यही काम आपको नेटवर्क मार्केटिंग में करना पड़ता है। 

नेटवर्क मार्केटिंग में पैसे कैसे कमाए जाते हैं? ( Network Marketing Me Paise Kaise Kamaye Jaate Hain? )

नेटवर्क मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले कस्टमर को ढूँढना होता है जिससे की आपका एक साइकिल चैन बन जाए और आप भी लोगों को ऐड करते रहे और आप जिसको ऐड कीये है वो भी लोगों को ऐड करते रहे। 

इससे फायदा ये होता है की दोनों लोग आसानी से पैसा कमाते है लेकीन इसके लिए आपको कुछ चीजों को जानना जरूरी होता है जो की निम्नलिखित है –

  1. प्रोडक्ट या सर्विस को पहले समझिए – इसका मतलब ये है की जब तक आप प्रोडक्ट या सर्विस को सही तरीके से नहीं जनिएगा तब तक लोगों को कैसे बता पाइएगा की कौन सा प्रोडक्ट किस चीज मे काम आता है और दूसरे प्रोडक्ट से ये क्यों अलग है?, इसलिए सबसे पहले आप अपना प्रोडक्ट के बारे मे जानिए। 
  2. रीलैशन्शिप बनाइये – नेटवर्क मार्केटिंग मे सबसे बड़ा चीज यही होता है की आप रीलैशन्शिप कैसे बनाते है और कैसे उसको मैनेज कर सकते है, लोगों से बात करिए और अपना प्रोडक्ट के बारे मे बताइए जिससे की वो आसानी से आपके बात समझ कर आपसे कनेक्ट हो सके। 
  3. पाज़िटिव रहे – नेटवर्क मार्केटिंग मे पाज़िटिव रहना बहुत जरूरी होता है क्योंकि बहुत बार आपको समझाने के बाद भी लोग नहीं समझेंगे तो ऐसे मे अगर आप काम करना छोड़ देंगे तो दिक्कत होगा इसलिए आपको ये सोच के काम करना है की ये नहीं सही तो कोई और को समझाएंगे। 
  4. कन्सिस्टन्ट रहिए – इसका मतलब है की आप लगातार प्रयाश करते रहिए जिससे की जब आपका काम आसान हो जाए लोगों को समझना और समझाना, क्योंकि अगर ये चीज आपको सही से आ गया तो आप नेटवर्क मार्केटिंग मे सबसे आगे जा सकते है। 
  5. ऑर्गनाइज्ड रहिए – नेटवर्क मार्केटिंग हमेशा उन लोगों को prefered करता है जो की ऑर्गनाइज्ड रहता है जिससे की उसको किसी तरह का दिक्कत नहीं होता है क्योंकि वो सिर्फ और सिर्फ अपना काम के बारे मे सोचता है और लोगों को कन्वर्ट करने मे लगा रहता है। 

ये भी पढे –

कंप्यूटर से क्या लाभ होता है?

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?

लास्ट वर्ड

आशा करता हूँ दोस्तों की आज का ब्लॉग आपको पसंद आया होगा जो की नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता है? ( What Is Network Marketing In Hindi? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

One thought on “नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? | Network Marketing Kya Hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *