मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं? | Main Logo Ka Blog Kahan Padh Sakta Hun?

मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं?

क्या आप ऐसा जगह को ढूंढ रहे हैं जहां पर लोगों के द्वारा लिखे गए ब्लॉग को आप आसानी से पढ़ सके और वहाँ से ज्ञान को ले सके। तो चलिए बिना समय गवाए आपके सवाल के बारे मे जानते है की मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं? ( Main Logo Ka Blog Kahan Padh Sakta Hun? ) 

मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं? | Main Logo Ka Blog Kahan Padh Sakta Hun?

अगर आप ब्लॉग पढ़ने मे ज्यादा इन्टरिस्टिड होते है तो आपको हर एक वेबसाईट मे जाकर कंटेन्ट पढ़ना पड़ता है लेकीन अगर इस ब्लॉग को पढ़ेंगे तो आपको मालूम चल जाएगा की मात्र कुछ वेबसाईट मे जाकर लोगों के द्वारा लिखे गए पोस्ट को पढ़ सकते है और अगर उसके अलावा वहाँ से आप अपना ब्लॉग के लिए Idea ले सकते है। 

चलिए जानते है की कहाँ से आप ब्लॉग पढ़ सकते है – 

मीडीअम अभी के समय मे सबसे ज्यादा पोपुलर और बढ़िया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लोगों के द्वारा लिखे गए पोस्ट को आसानी से पढ़ सकते है और ऊपर से आप अपना Category या Niche के अनुसार टॉपिक को सिलेक्ट करके ब्लॉग पढ़ सकते है। 

और लोग मीडीअम पर अपना ब्लॉग को इसलिए शेयर करते है क्योंकि मीडीअम अभी के समय मे बहुत बड़ा कम्यूनिटी प्लेटफॉर्म है जिसमे लोग पढ़ने के लिए आते है और दूसरा फायदा ये होता है की वहाँ से उनको बैकलिंक मिलता है और ऊपर से उनके वेबसाईट पर ट्राफिक भी आएगा। इसलिए लोग अपने ब्लॉग को मीडीअम प्लेटफॉर्म पर शेयर करते है। 

Tumblr भी एक प्रचलित प्लेटफॉर्म है जिसमे Microblogging और सोशल नेटवर्किंग आराम से होता है, और ये सिम्पल होता है जिसको लोग आसानी से उपयोग करते है और इसमे लोग फोटो, पोस्ट्स और quotes इत्यादि डालते है। 

Tumblr अभी के समय मे पोपुलर इसलिए है क्योंकि क्रिएटिव कम्यूनिटी है और इसमे लोग इन्टरिस्टिंग और Inspire करने वाला ब्लॉग पोस्ट करते है। 

Reddit एक अनलाइन डिस्कशन प्लेटफॉर्म है जहां पर लोग पोस्ट, कमेन्ट और वोट करते है। ये एक सबसे बढ़िया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप लोगों के द्वारा लिखा गया पोस्ट को आप खोज सकते है और पढ़ सकते है। और ये एक अच्छा प्लेटफॉर्म है जिसके मदद से आप दुनिया मे क्या ट्रेंडिंग चल रहा है उसके बारे मे पता लगा सकते है। 

Quora भी Reddit जैसा ही सवाल जवाब करने वाला प्लेटफॉर्म है और लोग इसमे अपना सवाल पूछते है और जिनको उस चीज से रिलेटेड सही जानकारी होती है वो उनका सवाल के जवाब देते है। 

इसमे भी लोग अपना ब्लॉग को पोस्ट करते है क्योंकि वहाँ से उनके वेबसाईट मे ट्राफिक आता है और उसके साथ साथ उनको वहाँ से बैकलिंक मिलता है। इसलिए इस जगह से आप ब्लॉग पढ़ सकते है। 

  • Website 

इसका मतलब ये है की आप जिस वेबसाईट को फॉलो करते है उसके वेबसाईट मे ही जाकर उसका ब्लॉग पढ़ लीजिए जिससे फायदा ये होगा की आपको नया नया और अरिजनल और उसके साथ साथ Lengthy कंटेन्ट देखने को मिल जाएगा। 

आपको जिस टॉपिक मे इन्टरिस्ट है उसके बड़ा और प्रसिद्ध वेबसाईट को बुकमार्क करके रखे रहे और उसको खोलकर उनका ब्लॉग पढ़ ले हमेशा, और ऐसा कम से कम 5 वेबसाईट जरूर रखे जिससे आपको हर दिन नया नया टॉपिक मिल सके पढ़ने को। 

ये भी पढे –

ब्लॉग का क्या मतलब है?

ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें?

क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं? ( Main Logo Ka Blog Kahan Padh Sakta Hun? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे कोई डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

2 thoughts on “मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं? | Main Logo Ka Blog Kahan Padh Sakta Hun?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *