क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है? | Kya 2023 Me Blogging Labhdayak Hai?

क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है?

जैसा की हम सभी लोग 2023 वर्ष मे आ गया है और अगर आप अभी अभी ब्लॉगिंग के बारे मे जाने है तो आपको मन मे ये सवाल जरूर आ रहा होगा की क्या अभी भी ब्लॉगिंग मे काम कर सकते है? या क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है? ( Kya 2023 Me Blogging Labhdayak Hai? ) तो आज के इस ब्लॉग हम इसके बारे मे पूरी जानकारी देंगे। 

क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है? | Kya 2023 Me Blogging Labhdayak Hai?

डिजिटल मार्केटिंग मे सबसे ज्यादा पोपुलर चीज ब्लॉगिंग ही है जिसमे लोग अपना ज्ञान को शेयर करते है और लोग तक आराम से पहुच जाते है। और ब्लॉगिंग हमेशा के लिए लाभदायक भी रहेगा और कार्य भी करते रहेगा। 

क्योंकि लोगों के सवाल कभी कम नहीं हो सकता है और लोग इंटरनेट पर अपना सवाल को पूछेंगे ही तो ऐसे मे ब्लॉगिंग समाप्त नहीं हो पाएगा और जब आपके ब्लॉग मे अच्छा ट्राफिक आएगा तो आपके लिए ब्लॉगिंग हमेशा लाभदायक रहेगा। 

ब्लॉगिंग के मदद से ही लोग Potential Customer तक पहुच पा रहे है और वहाँ से अपना बिजनस के लिए कन्वर्शन प्राप्त कर रहे है और अपना बिजनस को ग्रो कर रहे है। और निम्नलिखित तरीकों से ब्लॉगिंग अभी के समय मे लाभदायक है –

  • नया ऑडियंस को अट्रैक्ट करना। 

ब्लॉगिंग के सबसे बड़ा benefit ये है की ये आपको नए ऑडियंस तक ले जाता है और वो भी उन लोगों तक जो की आपके बिजनस मे इन्टरिस्ट रखते है, और इसके कारण ही आपका कन्वर्शन ज्यादा होता है। 

और दूसरा फायदा इसका ये होता है की जब नए लोग आपके वेबसाईट तक आते है तो उनको आपके ब्रांड के बारे मे पता चलता है और वो आपके ब्रांड के बारे मे जानते है और अगर आपका वेबसाईट सही से कस्टमाइज़ रहता है तो वो आपका कन्वर्शन जरूर बनता है। 

और ये सबसे बढ़िया काम तब करता है जब आपका बिजनस या ब्रांड नया हो तो उस समय ब्लॉगिंग के मदद से आप आसानी से नया कस्टमर तक पहुच सकते है और उसके लिए आपको Low Competative Keyword को फाइन्ड करना होगा। 

  • SEO मे मदद करता है। 

जब आपका ब्लॉग रैंक करने लगेगा और लोग आपके ब्लॉग मे रुकने लगेंगे तो सर्च इंजन को लगेगा की आपके वेबसाईट मे जरूर कुछ बात है इसलिए लोग ज्यादा देर तक रुकते है। और इसके वजह से आपका बिजनस वेबसाईट को रैंक करेगा। 

इसलिए बड़ा से बड़ा बिजनस वेबसाईट को भी आप देखिएगा की वो अपने वेबसाईट मे ब्लॉग लिखते है जिससे की उनका रीच मिल सके और वो आसानी से रैंक कर सके। और ये एक बड़ा Key Factor है। 

  • अपना वेबसाईट का अथॉरिटी बढ़ाना। 

जब आपके ब्लॉग वेबसाईट मे ऑर्गैनिक ट्राफिक आएगा और वो आपके ब्लॉग मे देर तक रुकेगा तो वहाँ से आपका ब्लॉग का एक अथॉरिटी तैयार होता है जो की आपको ट्राफिक आने मे दिखेगा। 

दूसरा फायदा ये है की जब आपका ब्लॉग पहले नंबर पर रैंक करेगा तो आपको दूसरे वेबसाईट से लिंक भी मिलते रहेगा क्योंकि जब लोग किसी कीवर्ड को सर्च करेंगे और वहाँ पर आपका ब्लॉग वेबसाईट दिखेगा तो जरूरी है की वो आपका ब्लॉग पर ही आएगा और इसके लिए आपके ब्लॉग को अपने ब्लॉग से लिंक करेगा। 

  • कंटेन्ट मार्केटिंग करने के लिए आप जानेंगे। 

इसका मतलब ये है की जब आप ब्लॉगिंग सही करने लगेंगे तो आपको लिखते लिखते Idea हो जाएगा की किस कीवर्ड पर कैसे लिखेंगे की लोग आपके ब्लॉग तरफ अट्रैक्ट होंगे और आपका कन्वर्शन बनेगा। 

तो ये भी एक ब्लॉगिंग का सबसे बड़ा फायदा है जिसे कोई इग्नोर नहीं कर सकता है और लोग इसको इसीलिए करते है। 

ब्लॉगिंग का सबसे अच्छा टॉपिक कौन सा है?  | Blogging Ka Sabse Accha Topic Kaun Sa Hai?

अगर ब्लॉगिंग मे बात करे तो वो सबसे बढ़िया टॉपिक होता है जिसमे की आप लोगों को इन्टरिस्ट पर बात कर रहे होते है, लोगों को रेलेवेंट जवाब दे रहे होते है और उनको अपने वेबसाईट पर ज्यादा से ज्यादा देर तक रोक सके। और इसके लिए आपको सबसे पहले निम्नलिखित सवालों को अपने आप से पूछना है उसके बाद आप लिखना शुरू करे –

  1. आपके टारगेट ऑडियंस कौन है? और वो किस टॉपिक मे सबसे ज्यादा interested है?
  2. आपका ब्लॉग का Purpose क्या है?, क्या ये एजुकेशन, इनफार्मेशन या एनर्टैन्मन्ट से रिलेटेड है?
  3. आप किस तरह का फॉर्मैट का उपयोग करने वाले है? और क्या आप बड़ा और लेंगथी कंटेन्ट लिखने वाले है या शॉर्ट आर्टिकल लिखने वाले है?
  4. सर्च इंजन मे आने के लिए आप कौन सा स्पिसिफिक कीवर्ड का उपयोग करने वाले है। 
  5. और सबसे लास्ट ये है की आपके टॉपिक मे अभी के समय मे सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग मे कौन सा टॉपिक चल रहा है। 

ये सब सवाल के जवाब देने के बाद आपको अब टॉपिक सिलेक्ट करना होगा और उसके लिए आपके लिए निम्नलिखित टॉपिक है –

  • टेक्नॉलजी – सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला टॉपिक, क्योंकि इसमे लोग शुरू से ही ज्यादा intrested होते है और इसमे आप लैटस्ट गैजिट, एप्पस और ट्रेंडिंग टेक न्यूज को कवर कर सकते है। 
  • लाइफस्टाइल – इसमे आप फैशन से रिलेटेड कंटेन्ट लिख सकते है जैसे की ब्यूटी, ट्रैवल, हेल्थ और फिट्नस के साथ साथ रीलैशन्शिप इत्यादि के टॉपिक लिख सकते है। 
  • बिजनस –  इसमे आप बिजनस, इनवेस्टमेंट, लोन इत्यादि चीजों के बारे मे जानकारी दे सकते है। 
  • फूड – इसमे आप खाना बनाना से लेकर किस जगह पर अच्छा खाना मिलता है उसका भी रिव्यू कर सकते है। 
  • एनर्टैन्मन्ट – इसमे आप मूवी, शो, म्यूजिक इत्यादि के बारे मे कंटेन्ट लिख सकते है। 
  • अपिन्यन – इसका मतलब ये है की आप किसी चीज से रिलेटेड अपना खुद का अपिन्यन दे सकते है। 
  • एजुकेशन –  इसका मतलब ये है की पढ़ाई, लिखाई, और इंस्टिट्यूट से रिलेटेड जानकारी शेयर कर सकते है। 

भारत में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें? | Bharat Me Blogging Kaise Shuru Karen?

अगर आप भारत मे ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो आपको निम्नलिखित बातों को सबसे पहले कन्सिडर करना होगा जिससे की आप अच्छा और सक्सेसफूल ब्लॉगर बन सके –

  1. Niche सिलेक्ट करे।  – इसका मतलब ये है की आप अपना ज्ञान और नालिज के अनुसार एक टॉपिक सिलेक्ट करे जिसमे की आप हमेशा ज्ञान शेयर कर सकते है, जैसे की मेरा इन्टरिस्ट टेक्नॉलजी और डिजिटल मार्केटिंग है इसलिए मैं इस टॉपिक पर काम करता हूँ। 
  2. Domain चुने। – इसका मतलब ये है की जब आप ब्लॉगिंग स्टार्ट कर ही दिए है तो आपको डोमेन भी लेना जरूरी होता है जिसमे की आप अपना पहचान बनाते है और डोमेन आपको ऐसा लेना होगा जो की लोगों को आसानी से याद हो जाए और वो आपके रेगुलर रीडर बन सके। 
  3. वेब होस्टिंग चुने। – ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास दो प्लेटफॉर्म होता है – पहला – ब्लॉगर जिसमे आप बिना पैसा लगाए वेबसाईट बना सकते है और दूसरा वर्डप्रेस जिसमे आपको होस्टिंग की जरूरत होती है। और आपको अगर सक्सेसफूल ब्लॉगर बनना है तो ऐसा होस्टिंग लेना होगा जिसका स्पीड सही रहे और आपका ब्लॉग जल्दी से खुल सके। 
  4. ब्लॉग का डिजाइन – आपके ब्लॉग वेबसाईट का डिजाइन भी बहुत ज्यादा मैटर करता है आपके ब्लॉगिंग करिअर को बनाने मे क्योंकि इसके बिना आपका वेबसाईट सही से नहीं दिखेगा और लोगों को लगेगा की ऐसे ही वेबसाईट बना हुआ है सिर्फ, जिससे की लोग आपके ब्लॉग पर आने से कतराएंगे। इसलिए ब्लॉग का डिजाइन सिम्पल और यूनीक रखे। 
  5. ब्लॉग लिखना शुरू करे। – अब ऊपर के बताए हुए सभी चीज आपके होने के बाद अब आपको आर्टिकल लिखना होगा जो की आपको ऐसे कीवर्ड पर काम करना होगा जिसमे की कीवर्ड का काम्पिटिशन कम हो जिससे की नया ब्लॉग भी उस कीवर्ड पर आसानी से रैंक कर सके। 

ये भी पढे – 

बिजनेस में SEO कैसे काम करता है?

क्या ब्लॉग लिखना आसान है?

ब्लॉग का क्या मतलब है?

लास्ट वर्ड –
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है? | ( Kya 2023 Me Blogging Labhdayak Hai? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

One thought on “क्या 2023 में ब्लॉगिंग लाभदायक है? | Kya 2023 Me Blogging Labhdayak Hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *