किस प्रकार का यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ता है? ( Kis Prakar Ka YouTube Channel Teji Se Badhta  Hai? )

किस प्रकार का यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ता है?

अभी के समय मे अगर आप यूट्यूब बनाते है तो आपको सबसे पहले ये देखना पड़ता है की किस प्रकार का यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ता है? ( Kis Prakar Ka YouTube Channel Teji Se Badhta  Hai? ) क्योंकि अभी के समय मे काम्पिटिशन ज्यादा है। 

और ऐसे मे अगर आप ऐसे टॉपिक को सिलेक्ट करते है जिसमे काम्पिटिशन ज्यादा है तो आपको उसके लिए ज्यादा गैजेट्स और क्वालिटी का जरूरत पड़ेगा क्योंकि जब तक क्वालिटी नहीं दीजिएगा विडिओ मे तो कंटेन्ट नहीं चल पाएगा। 

और एक Disclaimer ये देना चाहूँगा की अगर आप यूट्यूब चालू ही करना चाहते है तो अपने इन्टरिस्ट और जानकारी के बैसिस पर स्टार्ट करिए न की यूट्यूब ग्रोइंग चैनल देखकर स्टार्ट कीजिए। क्योंकि अगर आप ग्रोइंग चैनल पर ध्यान देकर चालू कीजिएगा तो आपको बाद मे जाकर कंटेन्ट लिखने मे दिक्कट होगा। 

किस प्रकार का यूट्यूब चैनल तेजी से बढ़ता है? ( Kis Prakar Ka YouTube Channel Teji Se Badhta  Hai? )

निम्नलिखित चैनल है जो की यूट्यूब पर तेजी से बढ़ रहा है –

  • गेमिंग चैनल 

गेम खेलना अभी के समय में कौन नहीं चाहता है छोटे से छोटे लेकर बड़े से बड़े लोग अभी गेम खेल रहे हैं तो ऐसे में आप यूट्यूब के वीडियो डालने के लिए गेमिंग चैनल का उपयोग कर सकते हैं जिसमें छोटे से छोटे लोग भी देखते हैं और बड़े से बड़े लोग भी देखते हैं। 

गेमिंग चैनल में कुछ भी हो सकता है जैसे कि लाइव स्ट्रीम और वीडियो पब्लिश  जिसके द्वारा लोग आपके उस वीडियो को आसानी से देख सकेंगे और इंजॉय कर सकेंगे तो अगर आप अभी के समय में यूट्यूब चैनल चालू करना चाहते हैं और आपका इंटरेस्ट गेमिंग में है तो गेमिंग चैनल सबसे बढ़िया है।  

  • वलॉगिंग चैनल 

वलॉगिंग चैनल में लोग अपना रोज का दिन और अगर वह कहीं घूमने जाते हैं तो उसका दृश्य दिखाते हैं जिससे लोग इंटरटेन होते हैं और अगर उनको प्लानिंग नहीं करने आ रहा है कि कहां घूमने जाएं तो उनको मालूम चल जाता है कि इस जगह पर जाना चाहिए। 

या फिर लोग अपना रोज का दिन का काम शेयर करते हैं जिससे मालूम चलता है कि उनका क्या-क्या रूटीन है जैसे अभी के समय में बड़े-बड़े बॉलीवुड के हीरो या दिग्गज कलाकार अपना ब्लॉगिंग चैनल शुरू किए हुए जिसमें बताते हैं कि वह दिन भर में क्या करते हैं या फिर वह क्या नया करने वाले हैं?

तो आप भी अगर घूमने का शौक रखते हैं या फिर डेली का रूटीन शेयर करने का शौक रखते हैं तो आप ब्लॉगिंग चैनल शुरू कर सकते हैं और लोगों को एंटरटेन कर सकते हैं। 

  • एजुकेशनल चैनल 

लोगों को पढ़ने में तो मन नहीं लगता है लेकिन वहीं अगर मोबाइल से पढ़ने के लिए दे दिया जाएगा तो थोड़ा बहुत पढ़ लेते हैं तो ऐसे में अगर आपको किसी टॉपिक्स रिलेटेड बढ़िया जानकारी है तो आप एजुकेशनल चैनल स्टार्ट कर सकते हैं। 

क्योंकि बहुत सारे लोग के पास इतना पैसा नहीं होता है कि वह कोई इंस्टिट्यूट या कोई क्लास में दे पाए तुम ऐसे में अगर उनके पास मोबाइल है तो उसमें इंटरनेट कनेक्शन लेकर  यूट्यूब पर पढ़ सकते हैं। 

जैसे भारत अभी खान सर प्रसिद्ध है और वह भी एजुकेशन वीडियो ही डालते हैं यूट्यूब पर जहां से लोग बिना पैसे लगाए आसानी से सीख जाते हैं और उनको उस चीज को हमेशा याद भी रहता है क्योंकि वह मन लगाकर वीडियो देखते हैं। 

अगर आप भी एजुकेशनल केटेगरी से रिलेटेड है एजुकेशनल चैनल स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आप अच्छे तरीके से पढ़ाकर यूट्यूब पर नाम रोशन कर सकते हैं। 

  • म्यूजिक चैनल 

म्यूजिक चैनल भी लोग स्टार्ट कर सकते हैं क्योंकि लोग अपना टेंशन गम भुलाने के लिए म्यूजिक का उपयोग करते हैं जिसमें वह इंटरटेन होते हैं और उनका मन डालता है तो ऐसे में लोग यूट्यूब पर म्यूजिक विडिओ भी लोग सर्च करते हैं और वह म्यूजिक देखना पसंद करते हैं। 

अभी के समय में लोगों कुछ काम भी करने जाते हैं तो उसमें गाना सुनते सुनते काम करना पसंद करते हैं क्योंकि उससे काम भी बढ़िया से हो जाता है और उनको पता भी नहीं चलता है कि वह कोई काम की है  इसलिए म्यूजिक चैनल ज्यादा चलता है। 

तो ऐसे में अगर आप म्यूजिक पर अपना कंटेंट बनाना चाहते हैं या म्यूजिक की जानकारी हुआ था आप अपना खुद का म्यूजिक चैनल स्टार्ट कर सकते हैं इसमें आप गाना गाकर लोगों को इंटरटेन कर सकते हैं। 

दो लाइन मैं भी गा देता हूँ। 

बेटा हमारा ऐसा नाम करेगा। 

नागिन डांस पर झूमकर नाचेगा। 

😂😂😂😂

  • कॉमेडी चैनल 

कॉमेडी चैनल का भी अपना ही एक अलग रुतबा है जिसमें लोग कमेटी करके लोगों का इंटरटेन करते हैं और लोगों को हंसाते हैं और यकीन मानिए जो लोग हंसाते हैं वह दिल के बहुत बड़े बढ़िया होते हैं। 

 इसलिए अगर आप कॉमेडी कर सकते हैं तो आप कॉमेडी चैनल ओपन कर सकते हैं जिसमें लोग अभी के समय में बढ़िया से बढ़िया चैनल को ग्रो कर रहे हैं। 

  • रिव्यू चैनल 

रिव्यू चैनल भी अभी के समय में गुरु कर रहे हैं क्योंकि लोग जब कोई चीज लेना चाहते हैं तो उसको सबसे पहले यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि क्या वह प्रोडक्ट सही है क्या  प्रोडक्ट लेना चाहिए कि नहीं लेना चाहिए?

ऐसे में लोगों को मालूम नहीं होता है कि कौन सा प्रोडक्ट के साथ उनको जाना चाहिए तो अगर आप यूट्यूब पर अपना रिव्यू चैनल शुरू करते हैं और लोगों को बतलाते हैं यह प्रोडक्ट सही है तो आपका चैनल जल्दी से ग्रो होगा। 

❤❤ हमलोग ( मिडल क्लास ) के लोगों मे यही प्रॉब्लेम है पैसा बर्बाद नहीं करना चाहते है। ❤❤

ये भी पढे –

एक यूट्यूब मार्केटर क्या करता है?

यूट्यूब विडिओ का स्क्रिप्ट कैसे लिखे?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की YouTube Fast Growing Channel Lists ( Kis Prakar Ka YouTube Channel Teji Se Badhta  Hai? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *