यूट्यूब विडिओ का स्क्रिप्ट कैसे लिखे? ( How To Write Script For YouTube Video In Hindi ) 

How To Write Script For YouTube Video In Hindi

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की यूट्यूब विडिओ का स्क्रिप्ट कैसे लिखे? ( How To Write Script For YouTube Video In Hindi ) जिससे की अगर आप यूट्यूब विडिओ बनाना चाह रहे है तो आपको इसका बहुत बड़ा महत्व है। 

यूट्यूब विडिओ बनाने के समय से पहले आपको टॉपिक से रिलेटेड रिसर्च करना पड़ता है और उसके बाद आप उसको विडिओ मे बताते है लेकीन वही अगर ढेर सारा टॉपिक को कवर करना होगा तो आप भूल जाइएगा की कौन सा टॉपिक को कवर करना है। 

इसलिए आपको यूट्यूब विडिओ बनाने से पहले अपना स्क्रिप्ट तैयार कर लेना है जिससे की किसी तरह का कोई टॉपिक न छूटे और आसानी से आप सब टॉपिक को कवर कर ले।

तो चलिए अब बिना समय गवाय जानते है की YouTube Video Script Kaise Likhe?

यूट्यूब विडिओ का स्क्रिप्ट कैसे लिखे? ( How To Write Script For YouTube Video In Hindi ) 

यूट्यूब विडिओ एक स्क्रिप्ट लिखने के लिए आपको निम्नलिखित बातों को फॉलो करना होगा –

  • बढ़िया कान्सेप्ट को चुने। 

सबसे पहले कान्सेप्ट को सिलेक्ट करना जरूरी है जिससे की आप अपना विडिओ मे क्या क्या बोलना चाहते है और किन किन टॉपिक पर बात करना चाहते है और कितना बात करना चाहते है, कितना समय लगेगा एक टॉपिक को खत्म करने मे इत्यादि चीजों को सबसे पहले सोच ले। 

जिससे की आपको विडिओ के स्क्रिप्ट लिखने मे किसी तरह का कोई दिक्कट न हो और आपका स्क्रिप्ट एकदम वेल और कस्टमाइज़ हो एकदम से। 

  • स्ट्रक्चर डिसाइड करे। 

आपके पास कान्सेप्ट आने के बाद दूसरा चीज आता है स्ट्रक्चर जिसके मदद से आप अपना विडिओ मे क्वालिटी ऐड कर सकते है। मतलब की किस तरह का विडिओ आप बनाना चाहते है?

जैसे की क्या आप स्टोरी विडिओ बनाना चाहते है?, क्या आप स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस बताना चाहते है? क्या आप मिक्स कंटेन्ट बनाना चाहते है इत्यादि। इन सभी चीज के बारे मे पहले सोच ले उसके बाद स्क्रिप्ट लिखना शुरू करे। 

  • आउट्लाइन बनाए। 

यूट्यूब स्क्रिप्ट लिखने से पहले आपको आउट्लाइन बनाना है जिसमे हेडिंग होगा की किस चीज को आप विडिओ मे कवर करने वाले है और ये आपको जिस टॉपिक पर विडिओ बनाना है उससे रिलेटेड इंटरनेट पर सर्च करके देख सकते है। 

आउट्लाइन आपको आपके यूट्यूब विडिओ को सही तरीके से Organise करने मे मदद करता है और टॉपिक बाई टॉपिक कवर करने मे मदद करता है। 

  • शॉर्ट मे स्क्रिप्ट लिखे। 

अभी के समय मे लोगों के पास उतना समय नहीं है की एक विडिओ मे ज्यादा से ज्यादा समय दे सके या उसको कह सकते है की लोगों को डायरेक्ट पॉइंट से पॉइंट बात करने वाला विडिओ चाहिए। 

ऐसे मे अगर आपका स्क्रिप्ट ज्यादा बड़ा रहेगा तो उसमे लोग विडिओ को देखना पसंद नहीं कर सकते है इसलिए आप अपना स्क्रिप्ट को छोटा रखे जिससे की आपका विडिओ का लेंगथ भी छोटा रहेगा। 

  • अपने आवाज/अंदाज  मे लिखे।

बहुत सारे लोग होते है जो अपने विडिओ के लिए दूसरे से स्क्रिप्ट लिखवाते है तो ऐसे मे उनको समझने मे थोड़ा दिक्कट हो सकता है लेकीन वही अगर उस चीज को आप अपना भाषा या अंदाज मे लिखते है तो आपको किसी तरह का कोई दिक्कट नहीं होगा। 

और दूसरा फायदा ये होगा की आप उस चीज को पहले पढे या जाने रहे होंगे जिसको आपको उस विडिओ मे कवर करना है तो ऐसे मे आपको रिवीजन होगा और विडिओ मे अलग ही जान आ जाएगा। 

  • लाउड आवाज मे पढे। 

बहुत सारे ऐसे यूट्यूब पर विडिओ मिल जाएंगे जिसमे लोग बहुत धीरे धीरे बोलते है जिससे की उनका आवाज समझ मे नहीं आता है और ऐसे मे लोग उनका विडिओ देखना पसंद नहीं करते है क्योंकि जब आवाज समझ मे ही नहीं आएगा तो विडिओ देखने के क्या फायदा है?

इसलिए आप जब भी अपना विडिओ बनाए तो उसमे स्क्रिप्ट को थोड़ा तेज और अच्छा तरीका से पढे जिससे की लोग आपके विडिओ को शुरू से लेकर अंत तक देख सके। 

ये भी पढे –

एक यूट्यूब मार्केटर क्या करता है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की यूट्यूब विडिओ का स्क्रिप्ट कैसे लिखे? ( How To Write Script For YouTube Video In Hindi ) से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह का मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *