Difference Between Blog And Vlog In Hindi ( व्लॉग और ब्लॉग में क्या अंतर है? )

Difference Between Blog And Vlog In Hindi ( व्लॉग और ब्लॉग में क्या अंतर है? )

अगर हम डिजिटल कंटेन्ट के बारे मे बात करे तो दो चीज सामने आता है पहला ब्लॉग और व्लॉग, बहुट लोग दोनों चीजों को एक ही मानते है लेकीन ये दोनों अलग अलग चीज है, इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम ब्लॉग और व्लॉग अंतर ( Difference Between Blog And Vlog In Hindi ) के बारे मे जानेंगे।

Difference Between Blog And Vlog In Hindi ( व्लॉग और ब्लॉग में क्या अंतर है? )

ब्लॉग और व्लॉग दोनों ही अपना विचार, जानकारी और ideas इत्यादि को शेयर करने मे उपयोग होता है। और इन दोनों मे जो जो अंतर है वो निम्नलिखित है-

ब्लॉग 

ब्लॉग एक वेबसाईट का टाइप है और अनलाइन डायरी है जिसमे अपना विचार, फोटो और अपना ज्ञान को आर्टिकल के फोरम मे लिखकर शेयर किया जाता है। ब्लॉग हमेशा बात चित के फोरम मे लिखा जाता है जिसमे लोग टेक्स्ट के माध्यम से लोगों को समझाते है। 

आज जितना भी इंटरनेट पर वेबसाईट देख रहे है और जिसमे कंटेन्ट टेक्स्ट के फोरम मे लिखा गया है वो सब के सब ब्लॉग है और उसमे से एक हमारा ये भी वेबसाईट है जिसमे हमने आपको टेक्स्ट के माध्यम से बताया की ब्लॉग और व्लॉग मे क्या अंतर होता है?

व्लॉग 

अब बात आती है व्लॉग की तो ये विडिओ ब्लॉग के टाइप है जिसमे किसी भी कंटेन्ट को विडिओ को फोरम मे दिखाया जाता है चाहे वो इन्फॉर्मटिव कंटेन्ट हो या फिर एनर्टैन्मन्ट कंटेन्ट हो सब के सब व्लॉग मे आता है। 

मतलब आप जो भी कंटेन्ट को विडिओ के फोरम मे देख रहे है वो उसी को व्लॉग कहते है, आप इसका उदाहरण यूट्यूब से देख सकते है की यूट्यूब मे जितना भी कंटेन्ट है सब के सब विडिओ के फोरम मे रहता है तो आप बोल सकते है की यूट्यूब पर व्लॉग दिखाया जाता है और सर्च इंजन पर ब्लॉग दिखाया जाता है। 

व्लॉग को पब्लिश करने के लिए आपको यूट्यूब के मदद लेना पड़ सकता है और या फिर वैसा वेबसाईट आप क्रीऐट कर सकते है जिसमे की व्लॉग ही दिखाया जा सके। 

व्लॉग बनाने मे आपको कैमरा, माइक और ट्राइपाड की जरूरत पड़ सकता है लेकीन ब्लॉग बनाने मे आपको मोबाईल या लैपटॉप और वेबसाईट की जरुरत होता है जिसमे आप अपना कंटेन्ट को पब्लिश कर सकते है। 

ये भी पढे –

ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें?

मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं?

पर्सनल ब्लॉग क्या है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Difference Between Blog And Vlog In Hindi ( व्लॉग और ब्लॉग में क्या अंतर है? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *