कंप्युटर अभी के समय मे काम आने वाले सबसे बढ़िया साधन और गैजिट बन गया है जिसमे लोग अभी के समय मे लगे रहते है और अपना समय काटते है और साथ मे काम भी करते है।
तो आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की कंप्यूटर से क्या लाभ होता है? ( Computer Se Kya Laabh Hota Hai? ) जिससे की आपको इसके बारे मे और पता चल सके की कंप्युटर से लोग क्या क्या कर सकते है?
कंप्यूटर से क्या लाभ होता है? ( Computer Se Kya Laabh Hota Hai? )
- कंप्युटर से इनफार्मेशन मिलता है।
कंप्युटर के माध्यम से आप पूरे दुनिया भर के इनफार्मेशन ले सकते है चाहे वो आप दुनिया मे किसी भी देश से रिलेटेड जानना हो या फिर अपने देश के बारे मे जानना हो, आप आसानी से जान सकते है।
बस आप इंटरनेट से कनेक्ट कर लो अपने कंप्यूटर को और जिस चीज के बारे में जानकारी चाहिए वह तो आप कंप्यूटर के माध्यम से इंटरनेट पर आसानी से पूछ सकते हैं जहां से आपका जवाब मिल जाएगा।
अभी के समय में लगभग लोग इंटरनेट के माध्यम से जानकारी हासिल करते हैं क्योंकि उन लोगों को मालूम है कि हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करें तो वह हमें जानकारी मिल जाती है।
तो कंप्यूटर का एक लाभ यह भी है कि आसानी से किसी तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं किसी देरी के।
- आप दुनिया से कनेक्ट रह सकते है।
अभी के समय में कहा जाए तो कंप्यूटर ही पूरा दुनिया है क्योंकि इसके मदद से आप एक देश से दूसरे देश तक आसानी से बात कर सकते हैं साथ ही साथ किसी तरह का मीडिया भी आसानी से आप भेज सकते हैं।
2016 के बाद जब से जिओ आया है तब से लोग कंप्यूटर और मोबाइल पर लगे रहते हैं और वहां से अपना इंटरटेनमेंट करते हैं और साथ ही साथ अगर किसी तरह का जानकारी हो तो वह इंटरनेट के माध्यम से हासिल करते हैं।
सोशल मीडिया के उपयोग करके आप अपना विचार को पूरी दुनिया के बीच में रख सकते हैं साथ ही साथ दूसरे लोग के भी विचार आप आसानी से जान सकते हैं तो यह कंप्यूटर के माध्यम से भी आसानी से होता है।
- कंप्युटर पावर देता है।
कंप्यूटर के माध्यम से अभी के समय में कुछ भी हो सकता है चाहे वह आप फोटो एडिट करना चाहो चाहे आप कंप्यूटर में गेम खेलना चाहो या फिर चाहो तो वीडियो एडिट कर सकते हो।
मतलब कि आप कंप्यूटर के माध्यम से जो चाहे वह कर सकते हो अपने विचार को दुनिया के सामने फोटो वीडियो ऑडियो इत्यादि के माध्यम से भी रख सकते हो जो कि आप कंप्यूटर की मदद से क्रिएट करेंगे।
उसके अलावा कंप्यूटर के माध्यम से आप घर बैठे ट्रेन टिकट मोबाइल रिचार्ज किसी तरह का जॉब का अप्लाई कर सकते हैं वह भी बिना किसी दिक्कत के, तो आप कंप्यूटर का माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।
- एनर्टैन्मन्ट करने का साधन।
कंप्यूटर के माध्यम से आप अपने आप को इंटरटेन कर सकते हैं जैसे कि आप अपने कंप्यूटर में मूवी देख सकते हैं गेम खेल सकते हैं गाना सुन सकते हैं और सोशल मीडिया के उपयोग करके लोगों से बातचीत कर सकते हैं।
साथ ही साथ अगर आपको नया-नया तरीके के सॉफ्टवेयर के बारे में जानना हो तो आप उसके बारे में भी उपयोग करके आसानी से जान सकते हैं कि वह सॉफ्टवेयर में क्या है और उसके मदद से आप क्या-क्या कर सकते हैं।
- कंप्युटर मे आप Organised रह सकते है।
कंप्यूटर में ऑर्गेनाइज रहने का मतलब यह है कि आप सभी तरह के डाटा को कंप्यूटर में मैनेज कर सकते हैं जैसे की वर्ड फाइल या किसी डाटा को एक्सेल के फाइल में रख सकते हैं अपने कंप्यूटर में और जब चाहे आप उसका उपयोग कर सकते हैं।
पहले के समय में डाक्यमेन्ट रखने में बहुत होता था लेकिन अभी के समय में आप आसानी से अपने कंप्यूटर में सभी तरह के डाक्यूमेंट्स रख सकते हैं और जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकते हैं।
इतना ही नहीं बल्कि आपके कंप्यूटर के माध्यम से जो डाक्यूमेंट्स बनते हैं या आप बनाते हैं उसको आप इंटरनेट पर अपलोड कर सकते हैं और उसको जब चाहे जहां से चाहे आप इंटरनेट के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं चाहे वह आप मोबाइल से ही क्यों न करना चाहे।
- समय बचाता है।
कंप्यूटर में किसी भी काम करने मे आपका समय बचता है क्योंकि इससे काम आसानी से हो जाता है और ज्यादा कुछ काम करने की भी जरूरत नहीं पड़ता है।
जैसे कि अभी के समय में मैं अपने कंप्यूटर के माध्यम से अपना वेबसाइट में कंटेंट डाल रहे हैं तो मेरे पास अगर कंप्यूटर है तो मैं उस काम को बहुत जल्दी कर सकता हूं और अगर मेरे पास मोबाइल रहेगा मोबाइल से मैं काम करना चाहूंगा तो एक घंटा के जगह 4 घंटा का समय लगेगा इसलिए कंप्यूटर मेरा समय बचा रहा है।
- Data Storage देता है।
कंप्यूटर में आप किसी भी तरह का डाटा स्टोर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में स्टोर कर सकते हैं क्योंकि कंप्यूटर में आपको डाटा स्टोरेज के लिए ढेर सारा मेमोरी दिया होता है।
जितना आप अपने मोबाइल में नहीं सेव कर पाएगा उतना आप अपने कंप्यूटर में आसानी से सेव कर पाएगा किसी भी तरह का डाटा इसलिए कंप्यूटर का उपयोग डाटा स्टोरेज में भी किया जाता है जिससे उनका डाटा को किसी तरह की दिक्कत नहीं होता है और वह जब चाहे तब उसका उपयोग कर सकते हैं।
ये भी पढे –
कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ होता है?
लास्ट वर्ड
आशा करता हूँ दोस्तों की आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Benefits Of Computer In Hindi ( Advantages Of Computer/PC In Hindi ) से रिलेटेड था और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।
2 thoughts on “कंप्यूटर से क्या लाभ होता है? ( Computer Se Kya Laabh Hota Hai? )”