कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? | Computer Ka Pura Name Kya Hai?

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?

दोस्तों आज के इस ब्लॉग मे हम जानने वाले है की कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? ( Computer Ka Pura Name Kya Hai? ) या कंप्युटर का फुलफोरम ( Full Form Of Computer In Hindi ) जिससे की आपको कंप्युटर के बारे मे जानकारी हो सके। 

तो चलिए बिना समय गवाए जानते है की computer ka full form kya hota hai ( computer ka full form in hindi )

कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? ( Computer Ka Pura Name Kya Hai? )

कंप्युटर का पूरा नाम Common Operating Machine Purposely Used for Technology, Education, and Research ( कॉमन ऑपरेटिंग सिस्टम मशीन परपजली यूज़्ड फॉर टेक्नॉलजी, एजुकेशन एण्ड रिसर्च ) होता है। 

और ये एक ऐसा डिवाइस है जिसका उपयोग डाटा को प्रोसेस, इनफार्मेशन को स्टोर करने मे और बहुत सारे काम करने मे किया जाता है। दुनिया का पहला कंप्युटर 1833 ई0 मे चार्ल्स बेबेज द्वारा बनाया गया था। 

अभी के समय मे कंप्युटर पर ही सभी काम हो रहा है चाहे वो किसी का डाटा स्टोर करने मे किया जाता हो या फिर किसी बिजनस को अनलाइन ले जाने मे हो रहा होता है लेकीन कंप्युटर का उपयोग हर कोई करता है और हर बिजनस मे जरूरी होता है। 

कंप्युटर बहुत सारे कम्पोनन्ट से मिलकर बनाया गया है जैसे की प्रोसेसर, मेमोरी, स्टॉरिज और इनपुट/आउट्पुट डिवाइस। और सभी का कंप्युटर मे अलग अलग काम होता है। जैसे की प्रोसेसर का काम होता है दिए गए instruction को प्रोसेस करना। 

मेमोरी का काम होता है दिए गए Instruction को टेम्परोरी स्टोर करके रखे ताकि अगर यूजर चाहे तो दिए गए Instruction को जांच सके, स्टॉरिज का काम होता है किसी भी डाटा को स्टोर करना और जब यूजर चाहे तब उस डाटा को आसानी से देख सके। 

और कंप्युटर मे इनपुट/आउट्पुट डिवाइस का मतलब होता है की आप अपने कंप्युटर मे जो माउस या कीबोर्ड लगा रहे है तो उसको वो मैनेज करता है। 

ये भी पढे –

कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ होता है? 

सॉफ्टवेयर क्या होता है?

कंप्यूटर से क्या लाभ होता है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? ( Computer Ka Pura Name Kya Hai? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

One thought on “कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है? | Computer Ka Pura Name Kya Hai?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *