क्या मैं अपने फोन से SEO का अभ्यास कर सकता हूं? | Can I Do Practice Of SEO From Mobile In Hindi

क्या मैं अपने फोन से SEO का अभ्यास कर सकता हूं?

क्या आप अपनी वेबसाइट के लिए मोबाइल से SEO करना चाहते हैं  तो आज के ब्लॉग  आपके लिए इंपोर्टेंट है ताकि आप समझ सके कि मोबाइल से SEO  कर सकते हैं कि नहीं कर सकते और अगर कर सकते हैं तो कैसे कर सकते हैं?

जब शुरु-शुरु लोग डिजिटल मार्केटिंग के बारे में पढ़ते हैं तो उनके मन में सवाल आता है कि क्या मैं अपने फोन से SEO का अभ्यास कर सकता हूं? ( Can I Do Practice Of SEO From Mobile In Hindi ) अगर मैं अपने मोबाइल से ही SEO  सीख पाऊंगा तो मुझे लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत नहीं पड़ेगी.

क्योंकि आप भी जानते हैं कि सभी लोगों को कंप्यूटर या लैपटॉप रखना बस की बात नहीं है वैसे मैं आखिर  डिजिटल मार्केटिंग मिस यू कैसे सीख सकते हैं तो इसके लिए सवाल आता है कि मोबाइल से ही हम किसी वेबसाइट का SEO करें। 

क्या मैं अपने फोन से SEO का अभ्यास कर सकता हूं? ( Can I Do Practice Of SEO From Mobile In Hindi )  

आप अपने मोबाइल से SEO  आसानी से कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके पास थोड़ा ज्यादा समय की जरूरत पड़ेगी और वह आपके पास होना चाहिए अब चलिए जानते हैं कि मोबाइल में क्या क्या जरूरत पड़ेगा जिससे आप अपनी वेबसाइट के लिए SEO  सही तरीके  से कर सकें। 

  • आपका वेबसाईट मोबाईल फ़्रेंडली होना चाहिए। 

इसका मतलब यह है की जब आपका वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होगा तभी तो वह आपके मोबाइल में ठीक तरीके से खुलेगा और जब आपका वेबसाइट आपके मोबाइल में बढ़िया से खुल जाएगा तो उसके बाद उसमें आप आराम से SEO  कर सकते हैं। 

 इसलिए जब भी आप वेबसाइट बनाई है तो ऐसा थीम का उपयोग कीजिए जिसमें हर चीज सही से लोड हो रहा हो और अगर कोई मोबाइल में आपके वेबसाइट को खोल रहा है तो उसको सभी चीज प्रॉपर भी में मिले। 

क्योंकि अगर आपका वेबसाइट किसी को सही लगता है तभी वह दोबारा आपके वेबसाइट पर आ पाएगा तो ऐसे में सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है कि आप अपना वेबसाइट का थीम ऐसा रखिए जिससे लोगों को किसी तरह का  टिकट ना हो और वह आसानी से मीनू, कैटेगरी, पेज इत्यादि देख सके। 

  • कीवर्ड रिसर्च करना। 

हर एक ब्लॉग या वेबसाइट को रंग करने के लिए सबसे बड़ा काम होता है कीवर्ड रिसर्च करना जिसे ज्यादा सर्च वॉल्यूम हो और कंपटीशन कम हो  तो ऐसे कीबोर्ड पर आप आसानी से Rank कर पाएगा और इसको करने के लिए आप टूल की मदद ले सकते हैं। 

और अगर आप बिना टूल के कीवर्ड रिसर्च करना चाहते हैं तो  उसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करना सीखना पड़ेगा और उसके बाद आप आसानी से अपने ब्लॉग के या वेबसाइट के लिए सही कीवर्ड निकाल पाएगा। 

क्योंकि आप मोबाइल से एसीओ सीख रहे हैं तो उसके लिए आपको थोड़ा समय देना पड़ेगा और अच्छा से अच्छा तरीका से कीवर्ड रिसर्च करना पड़ेगा जिससे कि आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक कर सकें। 

और अगर आपको नहीं मालूम है कि अपनी वेबसाइट का SEO कैसे कर सकते हैं तो नीचे दिए गए पोस्ट पर जाकर आप आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट का SEO कर सकते हैं,  और उसके लिए आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर को खोलकर डेस्कटॉप मॉड में जाकर आप आसानी से मोबाइल से ही सभी काम कर सकते हैं.

What Is SEO In Digital Marketing In Hindi?

ये भी पढे –

Business Me SEO Kaise Kaam Karta Hai?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की क्या मैं अपने फोन से SEO का अभ्यास कर सकता हूं? ( Kya Main Apne Phone/Mobile Se SEO Ka Abhyash Kar Sakta Hun? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे।

One thought on “क्या मैं अपने फोन से SEO का अभ्यास कर सकता हूं? | Can I Do Practice Of SEO From Mobile In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *