ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें? | Blog Likhna Kaise Sikhen?

ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें?

ब्लॉग लिखना अभी के समय मे सबसे ज्यादा बढ़िया और ईफेक्टिव तरीका है जिससे आप टारगेट ऑडियंस को अपने ब्लॉग मे एन्गैज कर सकते है, अपना ब्रांड बना सकते है और क्रेडिबलिटी को बना सकते है। 

लेकीन बहुत सारे लोगों को ब्लॉगिंग लिखना बड़ा टास्क लगता है, इसीलिए आज का ये ब्लॉग उन्ही लोगों के ऊपर बनाया गया है जिससे की उनको अपना सवाल “ ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें? ( Blog Likhna Kaise Sikhen? ) का जवाब मिल सके। 

ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें? | Blog Likhna Kaise Sikhen?

लेकीन ब्लॉगिंग करने मे और ब्लॉग लिखने मे आपका स्किल का बहुत ही बड़ा योगदान होता है जिसके मदद से आप अपना ब्लॉग को क्रिएटिव और अच्छा बनाते है और साथ मे जब आपके वेबसाईट मे लोग आते है तो उनको एक अलग तरह का फ़ील आता है की ये हमारे से ही सामने बात कर रहा है। 

तो चलिए आज हम अपना स्किल के मदद से आपको बताते है की आप ब्लॉगिंग कैसे लिखे ( How To Learn For Writing a Blog In Hindi? ) जिससे की आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करे और आपके ब्लॉग मे अच्छे से ट्राफिक आए। 

  • Writing Skill को बढ़ाए। 

इसका मतलब ये है की हर लोग का अलग अलग राइटिंग स्किल होता है जिसके मदद से वो लोगों को कन्वर्ट करते है और अगर आप अभी ब्लॉगिंग शुरू ही कर रहे है तो उसमे आपको समय लगेगा जिसके मदद से आप आसानी से राइटिंग स्किल को बढ़ा सकते है। 

एक बात हमेशा ध्यान रखे की ब्लॉगिंग मे हर कोई हर चीज नहीं बताता है, वो आपको धीरे धीरे जैसे जैसे समय बीतेगा वैसे वैसे आपको सब मालूम चलते जाएगा और धीरे धीरे आपको राइटिंग स्किल भी बढ़िया हो जाएगा। 

राइटिंग स्किल पहला तो आर्टिकल लिखने से बढ़ेगा और दूसरा की आप किताब, न्यूज या दूसरे के ब्लॉग को पढ़कर के बढ़ा सकते है और ये एकदम से इम्प्रूव नहीं होगा बल्कि धीरे धीरे लिखते लिखते सुधरेगा। 

  • टॉपिक चुने।  

राइटिंग स्किल को डिवेलप करने के बाद आपको दूसरा काम आता है टॉपिक को चुनना, जिसपर आप अपना ब्लॉग को लिखना चाहते है। टॉपिक को ऐसे सिलेक्ट कर सकते है की आप किस टॉपिक मे माहिर है और दूसरा ये देख सकते है की आपके टारगेट ऑडियंस कौन सा है। 

और ज्यादातर ऐसा टॉपिक को सिलेक्ट करे जिसमे आपको Potential Customer मिल सके ताकि उनको आप जल्दी से कन्वर्ट कर सके। कन्वर्ट उस जगह पर करना है जहां पर आपका ब्लॉग बिजनस ब्लॉग है तब। 

  • टॉपिक को रिसर्च करना। 

टॉपिक रिसर्च करने का मतलब है की आप अपना टॉपिक से रिलेटेड सभी तरह का सवाल को एक जगह पर नोट कर लीजिए जिससे की जब आप ब्लॉग लिखने जाए तो उस समय आपको उन सभी सवालों को अपने ब्लॉग मे कवर कर सके। 

टॉपिक का रिसर्च आप कीवर्ड रिसर्च टूल से भी कर सकते है और आप दूसरा उस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च करके दूसरे के वेबसाईट मे जाकर भी पता लगा सकते है और जब आप इंटरनेट पर सर्च करे तो टॉप 5 वेबसाईट खोलकर वहाँ से अपना ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक को रिसर्च कर ले और सभी के वेबसाईट से जो जो सवाल पूछा गया हो वो आप अपना उस ब्लॉग मे कवर करे। 

इससे आपका ब्लॉग पूरी तरह से इन्फॉर्मटिव भी बन जाएगा और जब आपके वेबसाईट मे हर तरह का सवाल का जवाब मिल जाएगा तो सर्च इंजन आपके ब्लॉग को जल्दी से रैंकिंग भी दे देगा, क्योंकि आपके सभी तरह का सवाल को कवर किया हुआ है। 

  • अपना पोस्ट का आउट्लाइन बनाना। 

ये वही चीज है की जो जो आप अपना ब्लॉग मे सवाल कवर करने वाले है उनका सीरीज और नम्बरिंग वाइज़ एक जगह पर नोट करना और उसके अकॉर्डिंग उन उन टॉपिक पर काम करना और ब्लॉग को पूरी तरह से इन्फॉर्मटिव बना सके। 

और इसका फायदा ये भी एक है की आपका किसी भी टॉपिक मिस नहीं करेगा और आराम से आप अपना टॉपिक के अकॉर्डिंग ब्लॉग लिख सकते है और किसी तरह के कोई दिक्कत भी नहीं होगा। 

  • अपना पोस्ट बनाए। 

इसका मतलब ये है की अब आपको आउट्लाइन बनाने और सभी तरह का रिसर्च होने के बाद आपके पास अब ब्लॉग लिखना ही काम बचा है तो उसको भी आराम से आप लिखे और अच्छा पोस्ट लिखे जिससे की लोग ज्यादा से ज्यादा आपसे लोभित हो। 

  • SEO के लिए Optimize करे। 

अब जब आप पोस्ट लिख लिए है तो उसके बाद आपको अपना ब्लॉग का सर्च इंजन आप्टमज़ैशन करना होगा तभी तो आपका ब्लॉग जल्दी से सर्च इंजन मे रैंक करेगा। जो सर्च इंजन के कुछ कुछ फैक्टर होते है उसके अकॉर्डिंग आपको ब्लॉग लिखना होगा और अगर नहीं मालूम है तो नीचे दिए गए आर्टिकल मे देख लीजिएगा। –

एसईओ क्या है? | What Is SEO In Digital Marketing In Hindi?

  •  अपना ब्लॉग को प्रमोट करे। 

अब जब आप अपना ब्लॉग को पोस्ट कर दिए है SEO करने के बाद, तब उसका एक काम और बच जाता है जो की प्रमोट करना और आप तरह तरह के सोशल मीडिया पर उसको प्रमोट कर सकते है जिससे की कुछ ट्राफिक आए। 

और जब आपके ब्लॉग मे ट्राफिक आने लगेगा तो उसके मदद से सर्च इंजन को पता चलेगा की आपका वेबसाईट कितना अच्छा है क्योंकि जब अपना अच्छा राइटिंग स्किल से ब्लॉग लिखेंगे तो लोग आपके ब्लॉग मे ज्यादा से ज्यादा देर तक रुकेंगे और जब रुकेंगे तो आपका वेबसाईट का बाउन्स रेट कम हो जाएगा जिससे आप ब्लॉग जल्दी से रैंक मे आएगा। 

ये भी पढे – 

क्या ब्लॉग लिखना आसान है?

ब्लॉग का क्या मतलब है?

बिजनेस में SEO कैसे काम करता है?

लास्ट वर्ड –

दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें? ( Blog Likhna Kaise Sikhen? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कमेन्ट जरूर करे। 

3 thoughts on “ब्लॉगिंग लिखना कैसे सीखें? | Blog Likhna Kaise Sikhen?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *