ब्लॉग को हिन्दी मे कैसे लिखे? ( Blog Ko Hindi Me Kaise Likhe ) 

Blog Ko Hindi Me Kaise Likhe

हिन्दी मे ब्लॉग लिखना थोड़ा चैलिंजिंग हो सकता है और अगर आप हिन्दी मे कंटेन्ट लिखना चाहते है तो आपको लोगों के सोच से थोड़ा अलग सोचना होगा जिससे की जो लोग आपके वेबसाईट पर आए तो रेगुलर आते रहे। 
तो चलिए बिना समय गवाए जानते है की Blog Ko Hindi Me Kaise Likhe? ( How To Write a Blog In Hindi? ).

Blog Ko Hindi Me Kaise Likhe? ( ब्लॉग को हिन्दी मे कैसे लिखे? ) 

निम्नलिखित तरीकों को फॉलो करके आप हिन्दी मे ब्लॉग लिख सकते है –

  • टोपिक सिलेक्ट करे। 

चाहे कोई भी ब्लॉग हो आपको सबसे पहले टॉपिक को सिलेक्ट करना है और वैसा टॉपिक सिलेक्ट करना है जिसमे आपको बढ़िया ज्ञान हो और उसके बारे मे लिखने मे किसी तरह का कोई दिक्कत न आए। 

ब्लॉगिंग के लिए बहुत सारे टॉपिक है जैसे की डिजिटल मार्केटिंग, फूड ब्लॉगिंग, ट्रैवल ब्लॉगिंग, टेक ब्लॉगिंग इत्यादि जिसको आप आसानी से कर सकते है लेकीन उसके बारे मे सही सही जानकारी हो तभी ब्लॉगिंग करिएगा नहीं तो पता चला की आपको रैंकिंग ही नहीं मिल रहा है। 

अब जब आप अपना टॉपिक सिलेक्ट कर लिए है तो उसमे सबसे पहले किस टॉपिक पर आर्टिकल लिखना है उसके बारे मे डिसाइड करना होगा और उसके बाद आप कंटेन्ट लिखकर पब्लिश करे। 

  • कीवर्ड रिसर्च करे। 

किसी भी ब्लॉग को सक्सेसफूल बनाना है तो उसमे सबसे बड़ा रोल कीवर्ड रिसर्च का ही रहता है क्योंकि इसी से मालूम चलता है की आप किस कीवर्ड पर रैंक करेंगे और किस कीवर्ड पर नहीं कर पाएंगे। 

वो इसलिए होता है क्योंकि पहले से ही बड़े बड़े साइट उस कीवर्ड को टारगेट करके बैठे रहते है जिससे की उनका अथॉरिटी बढ़ जाता है और ऐसे मे अगर आप नए वेबसाईट मे ज्यादा कीवर्ड dificulty वाला कीवर्ड टारगेट करेंगे तो रैंकिंग नहीं मिलेगी। 

इसलिए जब भी आप कीवर्ड रिसर्च करे तो उसमे ये सबसे पहले देखे की उस कीवर्ड का काम्पिटिशन  कम हो और उसमे सबसे कम 300 का वॉल्यूम हो। क्योंकि कुछ तो वेबसाईट मे ट्राफिक आना चाहिए न। 

  • वैल्यू प्रवाइड करना। 

ऐसे बहुत सारे विडिओ मिल जाएंगे जिसमे लोग बोलेंगे की 2000 से ऊपर वर्ड का कंटेन्ट लिखिए आपका कंटेन्ट रैंक करेगा। लेकीन उसमे वर्ड मैटर नहीं करता है बल्कि आप अपने यूजर को कितना वैल्यू दे रहे हो उसपर सब depend करता है। 

क्योंकि अगर आप 5000 वर्ड के आर्टिकल लिखे हुए है लेकीन उसको कोई पढ़ नहीं रहा है तो ऐसे मे आपका वो पोस्ट रैंक नहीं करेगा लेकीन वही अगर आप 1000 वर्ड का आर्टिकल लिखे हुए है लेकीन यूजर को पसंद आ रहा है तो आप उस पोस्ट को रैंक करवा सकते है। 

इसलिए वर्ड मैटर नहीं करता है बल्कि मैटर करता है की आपका कंटेन्ट लोगों को कितना अच्छा लग रहा है और लोग आपके वेबसाईट मे कितना देर तक रुक रहे है।

  • इमेज का उपयोग करे। 

आप अपना हर एक ब्लॉग मे एक न एक इमेज का उपयोग जरूर करे जिससे की यूजर थोड़ा अट्रैक्ट हो और अगर आप सोशल मीडिया या कहीं उस पोस्ट को शेयर करने जाए तो इमेज के साथ शेयर होता है। 

ऐसे मे अगर आपका इमेज अच्छा और अट्रैक्टिव रहेगा तो लोग जरूर उस पोस्ट को पढ़ना चाहेंगे और ऐसे मे आपका ब्लॉग मे अच्छा ट्राफिक आएगा और क्लिक आएगा। 

  • विडिओ का इस्तेमाल करे। 

अगर आप कोई कंटेन्ट लिख रहे है तो उसको यूट्यूब के कोई अच्छा से विडिओ को अपने पोस्ट के साथ लिंक कर दे जिससे होगा ये की जब यूजर आएगा आपके कंटेन्ट पर तो वो आपके ब्लॉग पर विडिओ भी देख सकेगा। 

और जब वो विडिओ देखेगा तो आपके वेबसाईट मे ज्यादा देर तक रुकेगा जिसके कारण आपका ब्लॉग मे बाउन्स रेट कम होगा और जब बाउन्स रेट कम होगा तो आपका ब्लॉग जल्दी से रैंक करेगा। 

  • सोशल मीडिया पर शेयर करे। 

और जब अपना आर्टिकल को लिख लेंगे तो उसके बाद आप अपना कंटेन्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे जिससे की आपका ब्लॉग मे शुरुवाती ट्राफिक आ सके। 

ये भी पढे –

मैं लोगों के ब्लॉग कहां पढ़ सकता हूं?

पर्सनल ब्लॉग क्या है?

Difference Between Blog And Vlog In Hindi

लास्ट वर्ड –
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको आज का ब्लॉग पसंद आया होगा जो की Blog Ko Hindi Me Kaise Likhe? ( ब्लॉग को हिन्दी मे कैसे लिखे? ) से रिलेटेड है और अगर इससे रिलेटेड किसी तरह के मन मे डाउट हो तो नीचे कॉमेंट जरूर करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *